नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्यों में सड़कों के दिन फिरने वाले हैं, क्योंकि इन सड़कों के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिये सरकार ने अगले दो से तीन साल में 1.45 लाख करोड़ रुपये लागत की राजमार्ग परियोजनाओं की योजना बना रही है. यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कही.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के अनुसार सिक्किम में 17,000 करोड़ रुपये, मिजोरम में 12,000 करोड़ रुपये, अरूणाचल प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये और मेघालय और त्रिपुरा में 8,000 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की योजना बनाई गई है.
आपको बता दें कि इसके पूर्व पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं के तहत 197 सड़क विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस कार्य से राज्य के राजमार्गो को ठीक किया जाएगा. मंत्री गड़करी की इस घोषणा से पूर्वोत्तर राज्यों की सड़कों के अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है.
स्मरण रहे कि पूर्वोत्तर राज्यों की सड़कों के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने कोई पहल नहीं की थी, इसलिए इन राज्यों में सड़कों की हालत बहुत ख़राब हो गई. इस कारण अब इनका लागत व्यय काफी बढ़ गया है
यह भी देखें
दिल्ली सरकार ने मेट्रो मुखिया को दी चेतावनी
समृद्धि महामार्ग के लिए दक्षिण कोरिया देगा मदद