आडवाणी बोले-हंगामा करें तो काट लो इनका वेतन

आडवाणी बोले-हंगामा करें तो काट लो इनका वेतन
Share:

नई दिल्ली :  बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संसद में होने वाले बार-बार के हंगामे से दुःखी नजर आ रहे है। उन्होंने विपक्षी दलों से कहा है कि वे संसद में हंगामा न करें। इसके साथ ही उन्होंने हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को संसद से बाहर करने के लिये कहा है।

आडवाणी ने संसदीय कार्यमंत्री अनंतकुमार से यह कहा है कि विपक्षी दल चर्चा करना नहीं चाहते है, हंगामा करना ही इनकी आदत बन गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि या तो ये चूप हो जाये या फिर इन्हें बाहर कर दिया जाये। उन्हांेने हंगामेबाज विपक्षियों का वेतन काटने का भी सुझाव दे दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के बाद से ही विपक्षी दलों ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसके चलते न केवल संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया जा रहा है वहीं नोटबंदी को लेकर विपक्ष चर्चा करने की बात पर भी अड़ा हुआ है। हालांकि मोदी सरकार विपक्षियों से चर्चा करने के लिये तैयार है परंतु हंगामे के कारण न तो चर्चा हो रही है और न ही सदन पूरे दिन चलने का नाम ले रहा है। बुधवार को जब संसद में हंगामा खड़ा हुआ तो आडवाणी भड़क उठे।

संसद परिसर का ATM खाली, तो गांवो के हालातों पर विचारिये

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -