कई सालों के बाद हुए एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से हराया। भारत की ओर से सुनील छेत्री ने 2 गोल किए। उनके अलावा अनिरुद्ध थापा और जेजे ने 1-1 गोल किए। थाईलैंड के लिए इकलौता गोल तीरासिल ने किया। छेत्री ने अपना 66वां गोल करते ही अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन पर यह बोले कुलदीप यादव
इतने अंतरराष्ट्रीय गोल किए
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मौजूदा फुटबॉलर्स में अब छेत्री से आगे केवल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने 85 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। दोनों टीमें नौ साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। इससे पहले थाईलैंड ने भारत को पिछले दो मैच में 2-1 और 1-0 से हराया था। भारतीय टीम पिछले 33 साल से थाईलैंड को नहीं हरा पाई थी। भारत को पिछली जीत 1986 में मेर्डेका कप के दौरान कुआलालंपुर में मिली थी।
पारी की हार टालने में सफल रही पाकिस्तान, फिर भी 9 विकेट से जीती साउथ अफ्रीका
जानकारी के लिए बता दें दोनों देशों के बीच अब तक 25 मुकाबले हुए हैं, जिसमें थाईलैंड ने 12 जीते। वहीं, भारतीय टीम को केवल छह मैच में जीत मिली। सात मुकाबले ड्रॉ रहे। फीफा रैंकिंग में भारत 97वें और थाईलैंड 118वें स्थान पर है।
रोहित ने शेयर की अपनी सबसे खूबसूरत तस्वीर, बेटी और पत्नी के साथ आ रहे है नजर
देवड़ी माता मंदिर पहुंचे धोनी, पूजन करने के बाद भजन-कीर्तन में भी लिया हिस्सा
प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मुंबई राकेट्स ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई