लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो एक नज़र यहाँ भी डालें

लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो एक नज़र यहाँ भी डालें
Share:

भारत में दिन प्रतिदिन गैजेट्स को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस खबर में हम आपको भारत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप्स की जानकारी देंगे, जो परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में बेस्ट हैं. हमारी इस लिस्ट में बजट लैपटॉप्स, मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स, अल्ट्राबुक्स और बिज़नस लैपटॉप्स शामिल किए गए हैं. ये भारत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप्स हैं, जो अलग-अलग प्राइस रेंज में अवेलेबल हैं.


1. एचपी पवेलियन 15-p001 tx
ये 50 हज़ार रूपये में मिलने वाला एक बढ़िया लैपटॉप है. इसमें आपको इंटेल कोर i5 चिप, एक बढ़िया रैम और स्टोरेज और NVIDIA GeForce GT 830M ग्राफ़िक्स और GB की डेडिकेटेड मेमोरी मिलती है. इसमें आपको सभी कनेक्टिविटी पोर्ट मिलते है.

2. डैल इनस्पिरोन 15 5547
इसमें आपको फुल-HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB HDD और AMD रडोन HD R7 M265 ग्राफ़िक्स के साथ ही 2GB रैम मिलती है. ये अपनी कीमत की तुलना में एक बढ़िया लैपटॉप है.


3. लेनोवो Y50-70
अगर आप 1 लाख रूपये की कीमत में एक गेमिंग लैपटॉप लेना चा रहे हैं तो आप इस लैपटॉप को ले सकतें हैं. ये कम कीमत में एक बहुत ही बढ़िया गेमिंग लैपटॉप है. इसके स्पीक्स पर बस एक नज़र देखिये: इसमें 15.6-इंच की फुल HD स्क्रीन, इंटेल कोर i7-4710HQ चिप, 8GB DDR3 रैम, 1 TB HDD+ 8GB SSD, NVIDIA GeForce GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB GDDR5 मेमोरी भी मिलती है.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

फ्लाइट्स में पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (PED) ले जाना होगा बैन

फ्लाइट में लैपटॉप ले जाने पर लगेगी रोक

मार्केट में अवेलेबल बढ़िया लैपटॉप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -