अफगानिस्तान : अफगानिस्तान में अफगानिस्तान सरकार और तालिबानी लड़ाकों के बीच ईद के चलते तीन दिनों के संघर्ष विराम चल रहा था. लेकिन इसी बीच तालिबानी लड़ाकों को निशाना बना कर उन पर आत्मघाती हमला किया गया. अब तक इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है. इस हमले के कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संघर्ष विराम को और नौ दिन तक आगे बढ़ाने की घोषणा की.
हमले के बाद नजीबुल्ला कामवाल पूर्वी नांगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 जून को हुए इस हमले मे 65 अन्य लोग घायल हो चुके हैं. इस आत्मघाती हमलावर ने तीन दिन के संघर्ष विराम के दौरान ईद का जश्न मनाने के लिए इकठ्ठा हुए लड़ाकों को टारगेट बनाकर यह विस्फोट किया गया था.
बता दें कि अभी तक किसी ने आगे से इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है पर कयास लागए जा रह है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट के कराया होगा. क्योकि ऐसे हमले अक्सर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ही करता है. ज्ञात हो कि इस्लामिक स्टेट इस संघर्षविराम का हिस्सा नहीं है और अतीत में तालिबान के साथ उसी अनबन होती रही है.
कचरे में बदल रही है माउंट एवरेस्ट
मॉस्को में नशे में ड्राइवर ने लोगों को घसीटा