अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स नयी बाइक भारत में लांच , कीमत जान उड़ जाएंगे होश

अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स नयी बाइक भारत में लांच  , कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Share:

ऑटो सेक्टर में चल रही नयी फाइनेंसियल ईयर की तैयारी के बीच और भारत में 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे बीएस6 इंजन मानकों के बीच Honda ने नई 2020 अफ्रीका ट्विन अडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकल भारत में लॉन्च कर दी है। भारत में इस बाइक को 15.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट की है। DCT वेरियंट की कीमत 16.10 लाख रुपये रखी गई है। अफ्रीका ट्विन लाइनअप में दो वेरियंट उपलब्ध है पर भारत में अभी इस बाइक का अडवेंचर स्पोर्ट्स वेरियंट ही उपलब्ध है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे हौंडा की इस बाइक के पुराने मॉडल भी मार्किट में मौजूद है पर होंडा अफ्रीका ट्विन का नया मॉडल पुराने की तुलना में 5KG हल्की है। नई अफ्रीका ट्विन पहले की तरह ही दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड DCT यूनिट में उपलब्ध है। नई अफ्रीका ट्विन को पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक में अब 1084cc का इंजन दिया गया है जो 100hp पावर और 105Nm टॉर्क जनरेट करता है।

इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो नई अफ्रीका ट्विन में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। यह बाइक टूर, अर्बन, ग्रैवल और ऑफ रोड मोड के साथ आती है। बाइक में इसके अलावा दो अतिरिक्त राइडिंग मोड भी मिलेंगे। बात करें फ्यूल टैंक की तो बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 24.8 लीटर है। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज की बात करें तो 2020 Honda Africa Twin में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है, जो अब नई 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट से पावर्ड है। बाइक में व्हीली कंट्रोल के तीन लेवल, HSTC के 7 लेवल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग के तीन लेवल से लैस है।

भारत में जल्द ही लॉन्च होगी Honda WR-V, कंपनी ने तस्वीर की जारी

ऑटो सेक्टर पर कोरोना ने ढाया कहर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री में आयी कमी

करोड़ों की मालिकन है 90 के दशक की यह अदाकारा, ऑटो में सफर के लिए हुई मजबूर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -