दिल्ली: जुलाई में दमदार बाइक Africa Twin को अपडेट करके होंडा 2 व्हीलर्स इस साल लॉन्च करने का मूड बना चुकी है. तो जानिए बाइक में किये हाय हर एक चेंज को और अन्य खूबियों को भी -
-बाइक में दमदार 998cc इंजन लगा है जो 94 Hp और 98 Nm टार्क देता है
-यह 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है
-सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जायेगा
-इस बाइक की कीमत 13.8 लाख रुपये हो सकती है
-यह खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन की गई है
-BMW F850 GS एडवेंचर से होगा मुकाबला: BMW की नई F850 GS में भी समान पैरेलेल-ट्विन इंजन लगा है जो F 850 GS एडवेंचर के स्टैंडर्ड मॉडल में दिया गया है
-यह इंजन 95bhp की पावर और 92Nm का टॉर्क जनरेट करता है
-यह एडवेंचर मॉडल रेग्युलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा चौड़ा और लंबा होगा, जिसका मतलब ज्यादा ट्रेवल सस्पेंशन भी हो सकता है
-इस नई बाइक को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च करेगी
-बाइक लवर्स को इस शानदार और जानदार बाइक का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है
भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है यह बाइक
इसी महीने लांच होगा सुजुकी का सुपर स्कूटर
भारत में लांच हुआ होंडा का नया डियो डीलक्स स्कूटर