2 साल बाद 'खजराना' में दिखेगी गणेश चतुर्थी की धूम, स्वर्ण आभूषण से होगा 'बप्पा' का श्रृंगार

2 साल बाद 'खजराना' में दिखेगी गणेश चतुर्थी की धूम, स्वर्ण आभूषण से होगा 'बप्पा' का श्रृंगार
Share:

इंदौर: 2 सालों बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया जाएगा। श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं निगमायुक्त खजराना गणेश मंदिर पर प्रातः 10 बजे भगवान गणेश के दर्शन व ध्वजा पूजन के साथ करेंगे। इस के चलते वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट व बटुक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्रीगणेश अथर्वशीर्ष के पाठ से पूजन अर्चन किया जाएगा। प्रभु श्रीगणेश को पहले सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। साथ ही भगवान गणेश का लगभग दो करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषणों से मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में हर दिन प्रभु श्री गणेश की कथा व भजन प्रवचन आदि धार्मिक समारोह होंगे। बता दे कि दो वर्षों बाद गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश को सवा लाख मोदक का भोग लगेगा।

गणेश उत्सव में लगेगा 11-11 हजार लड्‌डूओं का भोग:-
गणेश चतुर्थी पर सवा लाख मोदक का भोग लगने के पश्चात् अलग 9 दिनों तक भगवान को अलग-अलग लड्‌डुओं का भोग लगेगा। इनमें गोंद के लड्‌डू, अजवाई-सोंठ के लड्‌डू, बेसन के लड्‌डू, मोतीचूर के लड्‌डू, उड़द के लड्‌डू, मूंग के लड्‌डू, चवले के लड्‌डू, बड़ी बूंदी के लड्‌डू, तिल्ली के लड्‌डू एवं ग्यारस के दिन फरियाली लड्‌डूओं का भोग लगाया जाएगा। सभी दिन 11-11 हजार लड्‌डुओं का भोग लगेगा। 25 वर्षों से खजराना गणेश मंदिर में मोदक तैयार करने वाले हलवाई कमलेश व्यास ने कहा प्रसाद बनाने में लगभग 300 व्यक्तियों को स्टाफ लगता है। इसमें 150 के पुरुष तो 140 महिला कारीगर लगते हैं।

विस्तार का निर्णय:-
भक्त मंडल के राजेश अग्रवाल के सुझाव पर अन्नक्षेत्र के आजीवन सदस्यों को न्यौता देकर सुलभ दर्शन कराकर उनका सम्मान किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अन्नक्षेत्र में भक्तों का आँकड़ा बढ़ने से विस्तार किया जाना है। इस पर सूठीबाई दौलतराम छाबछरीया पारमार्थिक ट्रस्ट के बालकिशन छाबछरीया ने पत्नी स्व. कुसुमदेवी की स्मृति में विस्तारिकरण की इजाजत प्रदान दी। जिलाधिकारी एवं निगमायुक्त ने मंदिर परिसर में 11 करोड़ से निर्माणाधीन भक्त निवास भवन का निरीक्षण किया।

VIDEO: उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने की घुसपैठ, 3 को जवानों ने कर दिया ढेर

हरियाणा: रात में खाना खाकर सोए परिवार के 6 लोग और सुबह हो गई मौत

CM नीतीश के नाम पर हो रही थी बड़ी जालसाजी, अब हुआ ये पर्दाफाश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -