अक्षय कुमार के बाद अब ये साउथ एक्टर बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज

अक्षय कुमार के बाद अब ये साउथ एक्टर बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज
Share:

छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने जमकर सराहा है। वर्तमान में भी इस महानायक पर कई फिल्मों का निर्माण जारी है। इनमें रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ एवं अक्षय कुमार की ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ सम्मिलित हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रितेश देशमुख भी अपनी फिल्म में इस ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करेंगे। अब एक और बड़ी फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज’ की घोषणा हो चुकी है, जिस पर लंबे वक़्त से काम चल रहा था। यह फिल्म 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी।

‘द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज’ का निर्माण संदीप सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है। फिल्म में कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। ऋषभ को इस किरदार में देखकर उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। इन दिनों ऋषभ शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर वन’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके अतिरिक्त, वह प्रशांत वर्मा की ‘जय हनुमान’ में भी नजर आएंगे। नेशनल अवॉर्ड विजेता ऋषभ शेट्टी के पास अब यह बड़ा प्रोजेक्ट है तथा प्रशंसक उत्सुक हैं कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार को किस प्रकार निभाएंगे।

संदीप सिंह, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘रामलीला’, ‘सरबजीत’ एवं ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में योगदान दिया है, अब इस महान योद्धा की कहानी को पर्दे पर लाने जा रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी को कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर उनके कन्नड़ प्रशंसक इस बात से नाखुश हैं कि उन्हें यह भूमिका दी गई। बावजूद इसके, संदीप सिंह का कहना है कि ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए कहा, “जैसे ही मुझे इस फिल्म के बारे में पता चला, मैंने तुरंत हामी भर दी। छत्रपति शिवाजी महाराज एक राष्ट्रीय नायक हैं तथा उनके किरदार को पर्दे पर निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”

गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। अब दर्शकों को उनकी इस नई भूमिका का बेसब्री से इंतजार है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -