आखिर अमेरिका की किस चीज को देख इतना घबराया चीन, जानिए पूरा मामला

आखिर अमेरिका की किस चीज को देख इतना घबराया चीन, जानिए पूरा मामला
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका की कांग्रेस की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद ताइवान ने चीन की धमकियों का करारा उत्तर भी दे डाला है। उसने अपनी रक्षा शक्ति बढ़ाते हुए वायुसेना में उन्नत F-16वी लड़ाकू विमानों को तैनात  कर दिया गया है। ताइवान सैन्य बेस पर वायुसेना में 64 उन्नत एफ-16वी लड़ाकू विमानों को भी शामिल किया गया है। ये विमान ताइवान के कुल 141 एफ-16 A/B लड़ाकू विमानों का भाग हैं, जो 1990 के आसपास में विकसित भी दिए जा चुके है। वर्ष 2023 के अंत तक इन सभी विमानों को पूर्ण रूप से उन्नत दिया जा चुका है। ताइवान ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब वह चीन व अमेरिका के मध्य तनाव की सबसे बड़ी वजह बन चुका है।

एफ-16V की खूबियां: अमेरिका एफ-16 वाइवर लड़ाकू विमान F-35 और F-22 रैप्टर जैसे 5वी पीढ़ी के विमानों के साथ युद्ध के मैदान में तबाही मचाने का काम भी कर सकता है। यह युद्धक विमान एयर डिफेंस को चकमा भी दे पाएंगे है। जसके साथ साथ इसे हवा से जमीन और हवा से हवा में लड़ाई जैसे मिशनों पर तैनात भी किया जा चुका है।

बता दें कि यह विमान दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर हमला करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, इसे समुद्री मिशनों पर भी तैनात किया जाने वाला है। इस विमान के मिशन को आवश्यकता के हिसाब से कभी भी बदला जाने वाला है। इतना ही नहीं यह सभी मौसमों में कठिन से कठिन लक्ष्यों को भी खोजने का काम करता है।

जिसको हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस किया भी किया जा सकता है। जिसमे मीडियम रेंज की एयर टू एयर मिसाइलों को भी फिट किया जा सकता है। यह लड़ाकू विमान एंटी-शिप मिसाइलों और एयर-टू-ग्राउंड टैक्टिकल मिसाइल के साथ-साथ लेजर-गाइडेड बम से भी हमला कर पाएगा।

इस विमान में उच्च क्षमता वाला रडार भी लगाया जाने वाले है, जो एक साथ दुश्‍मन के 20 से अधिक लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है। बहुत  उन्नत इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली के साथ ही इसमें अत्याधुनिक हथियार, सुव्यवस्थित GPS नेविगेशन व धरती पर टकराव से बचने की स्वचालित प्रणाली लगाई जा चुकी है।

जिसमे लगे अत्‍याधुनिक रडार सभी मौसमों में टारगेट को ढूंढने का काम भी करता है। यह जमीन पर मौजूद लक्ष्यों को हाई रिजाल्यूशन में पहचान कर सकता है। जिसके साथ साथ फेज एरी रडार से हवा से हवा और हवा से सतह मोड को एक साथ उपयोग किया जा सकता है।

पाक PM का बड़ा बयान- 'भारत के साथ 'स्थायी शांति' चाहते हैं हम'

नदी में नहाने गया बच्चा, हुई ऐसी बीमारी कि 10 दिन में मौत

बेहोश मरीज के साथ नर्स ने कर डाली ऐसी हरकत, जानकर चौंक जाएंगे आप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -