आखिर क्या है भूतों और आत्माओं की सच्चाई, कई बार हो चुकी है रिसर्च

आखिर क्या है भूतों और आत्माओं की सच्चाई, कई बार हो चुकी है रिसर्च
Share:

जिस तरह से दुनिया भर में लोगों को भगवान है, ठीक उसी प्रकार से दुनिया में प्रेत आत्माओं का भी वजूद मिलता है, लेकिन कई बार कुछ लोग इस तरह की बातों में बिलकुल भी यकीन नहीं करते, या फिर यूँ कहा जाए की वह भूत और प्रेत आत्मों जैसी चीजों में बिलकुल भी विश्वास नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया भर कई ऐसे इलाके है जहां भूतों के कई तरह के संकेत भी मिले है. लेकिन अब भी कई वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह बात अब तक सच साबित नहीं हो पाई है, पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स का इस बारें में कहना है कि  व्यक्ति के मरने के पश्चात भी उसकी आत्मा जिन्दा बच जाती है, इतना ही नहीं ये आत्माएं की तरह की अजीबो गरीब तरह के काम करती है, जिसकी वजह से लोग इन्हे भूत या प्रेत कहा जाता है।

रात के वक़्त हम में से कई लोगों को ऐसा फील होता है कि कोई हमको पीछे देख रहा है या कोई हमारे कमरे में मौजूद है। कई बार तो ऐसा होता है कि सच में हमें वहम हो रहा है, और कई बार ये सच भी होता है, अब सोचने वाली बात तो ये है कि आखिर ये भूत रात में ही क्यों फील होते है, दिन में क्यों नहीं दिखाई देते।  आज भी पूरी दुनिया में आत्माओं को लेकर कई तरह की मान्यताएं है जो कि समाज में तेजी से फ़ैल रही है, इस बारें में कुछ लोगों का कहना है कि जिन लोगों की मरने से पहले इच्छा या कोई काम अधूरा रह जाता है तो मरने के बाद उस व्यक्ति की आत्मा उसे पूरा करने की तलाश में रहती और इसी वजह से नए शरीर की तलाश में रहती है, या उनकी असमय मृत्यु हो जाती है वही लोग भूत बनकर भटकते हैं। 

हमेशा ही कई पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भूत प्रेतों के अस्तित्व के बारे में जानने के लिए रात के वक़्त अपने सारे उपकरण लेकर चले जाते है। इतना ही नहीं कई बार अपने इस प्रश्न पर विचार किया है कि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भी रात के वक़्त ही क्यों आत्माओं की तलाश में रहते है। ऐसा भी कहा जाता जिन्न या किसी ऐसी व्यक्ति की आत्मा कई बार ऐसे लोगों पर हावी हो जाती है, जिन्हें इत्र लगाना, खुशबू वाली चीजों का सेवन करना, कम हाइट वाले लोग, लंबे बाल वाली लड़कियां इन लोगों पर ज्यादा हावी हो जाते है, इसलिए ऐसा कहा जाता है कि रात के समय घर से इत्र लगाकर नहीं निकलना चाहिए, खासकर लड़कियों को लगाना ही नहीं चाहिए, रात के वक़्त खुले हुए बाल करके न तो घर के बाहर जाना चाहिए और न ही खुले बाल करने बेड पर सोना चाहिए, नहीं तो आप पर बुरी आत्मा वार कर सकती है. 

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स का इस बारें में मानना है कि रात के वक़्त भूतों को देखे जाने का प्रमुख कारण ये भी है कि रात के समय में अधिक शांति के वक़्त ज्यादा निकल सकते है। इस वक़्त इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रबेंस भी बहुत कम हो जाती है ऐसे कहा जाता है कि आत्माओं को इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रबेंस से उन्हें परेशानी होती है। 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -