आखिर अब कहा है उतरन के नंदीश, क्या कर रहे हैं अभिनेता

आखिर अब कहा है उतरन के नंदीश, क्या कर रहे हैं अभिनेता
Share:

कलर्स चैनल पर बहुत समय तक हर घर में ‘उतरन’ का ही बोल बाला था. इतना ही नहीं इस शो में अहम् किरदार अदा करने वालीं टीना दत्ता और रश्मी देसाई की लोकप्रियता उनके इस सीरियल की वजह से ही हुई है. इतना ही नहीं इस शो में नंदीश सिंह संधू ने बतौर लीड एक्टर के रूप में दिखाई दिए और उस वक़्त उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई . लोगों को लगता है कि नंदीश अभिनय से दूर हो चुके हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं. वहीं आज यानी 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है, एक बार फिर जन्मदिन की वजह से सोशल मीडिया और मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. इतना ही नहीं  नंदीश सोशल मीडिया पर भी बहुत ही ज्यादा सक्रीय रहते हैं. लेकिन उनके फैंस और आमजन का कहना है कि आखिर अब कहा है नंदिश क्या कर रहें है अभिनेता आज कल....

नंदीश का जन्म 25 दिसंबर 1981 को राजस्थान के ढोलपुर में हुआ था, नंदीश ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग से करियर की शुरुआत कर दी थी. 2007 में नंदीश ने ‘कस्तूरी’ सीरियल से इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था, जिसमें वो रौनक नाम के रोल में दिखाई दिए. इसके पश्चात नंदीश कई सारे सीरियल में दिखाई दिए तो लेकिन सपोर्टिंग रोल की वजह से खास पहचान नहीं मिल पाई थी. वहीं वर्ष 2008 में ‘उतरन’ शुरू हुआ, लेकिन नंदीश की जिसमे एंट्री 2009 की शुरुआत में की गई थी. वहीं इस शो में नंदीश की जोड़ी टीना दत्ता के साथ दिखाई दी थी.

खबरों का कहना है कि इसी शो में रश्मि देसाई की मुलाकात नंदीश से हुई जो सेकेंड लीड रोल में दिखाई दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस शो ने नंदीश को वीर नाम से घर-घर में पहचाना जाने लगा था. ‘उतरन’ तकरीबन 2012 तक चला और नंदीश लास्ट तक इस शो का भाग भी बन चुके थे. नंदीश ने ‘बेइंतहा’ और ‘फिर सुबह होगी’ जैसे टेलीविज़न शो भी किए थे. कलर्स के ही ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 6’ में नंदीश भी दिखाई दिए थे और फिर रश्मि देसाई के साथ ‘नच बलिए 7’ में भी बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दिए थे.

आखिर कैसे शुरू हुई थी नंदीश और रश्मि की स्टोरी: खबरों  का कहना है कि उतरन के सेट पर ही नंदीश और रश्मि की मुलाकात हुई थी, जिसके पश्चात उनकी दोस्ती प्यार में बदलती चली गई, वहीं वर्ष 2011 में नंदीश ने रश्मि देसाई के साथ विवाह कर लिया था. पर वर्ष  2016 में दोनों ने तलाक लेकर दोनों ने अपना रास्ता बदल लिया. खबरों में इस बारें में बताया गया है नंदीश ने शादी टूटने की वजह बताते हुए बोला था कि रश्मि का ओवर सेंसिटिव नेचर उन्हें परेशान तक कर देता था. वहीं रश्मि ने भी इसका कारण थी कि नंदीश की दूसरी लड़कियों से दोस्ती थी जो उन्हें पसंद नहीं आता था और उनके मध्य बहुत झगड़े होने लगे थे. फिलहाल दोनों अलग हैं और अपनी-अपनी लाइफ बिता रहे है.

आखिर अब क्या करते है नंदीश सिंह संधू?: पर्सनल लाइफ में भूचाल ने पश्चात भी नंदीश एक्टिंग में बराबर सक्रीय रहते है. उन्होंने ‘सुपर 30’ और ‘दबंग 2’ जैसी मूवीज में कार्य भी किया है. वहीं नंदीश ने 2020 में सोनी लिव की सीरीज अनदेखी से OTT डेब्यू भी कर लिया है. नंदीश फिलहाल  मूवीज और वेब सीरीज में सक्रीय हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी इनकी रेगुलर एक्टिविटी बनी रहती है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -