जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- वो कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?
जवाब 1- दरअसल, वो सब्जी है लौकी (Lock+Key)
सवाल 2- आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसका नाम उल्टा करने पर एक लड़की का नाम बनेगा?
जवाब 2- बता दें कि खीरा वो नाम है, जिसको उल्टा करेंगे तो वह राखी बन जाएगा.
सवाल 3- आखिर पाकिस्तान का नाम 'Pakistan' किसने रखा था?
जवाब 3- Pakistan नाम चौधरी रहमत अली (Chowdhary Rahmat Ali) द्वारा रखा गया था.
सवाल 4- दूध के साथ क्या खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है?
जवाब 4- दरअसल, दूध के साथ बासी रोटी खाने से डायबिटीज काफी हद तक कंट्रोल में रहता है.
सवाल 5- ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब 5- हम नमक की बात कर रहे हैं, जो समुद्र से निकलता और घरों में रहता है.
सवाल 6- आखिर फुटबॉल में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब 6- बता दें कि फुटबॉल में हाईड्रोजन गैस भरी जाती है.
सवाल 7- कौन सा जानवर अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है?
जवाब 7- कंगारू चूहा अपने जीवन में एक बार भी पानी नहीं पीता.
क्या सरसों का तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है?