बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में वह 'मी टू' कैंपेन के चलते चर्चाओं का पात्र भी बन चुकी है। वहीं अब उन्हें अपने 'विकिपीडिया' पर मौजूद बायो से परेशानी हो चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दर्द को साझा किया था। जिसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से सहायता भी मांगी है।
अभिनेत्री ने किया खुलासा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तनुश्री दत्ता ने पिछले रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,"हाय दोस्तों....कुछ ऐसा है जो मुझे बहुत समय से परेशान कर रहा है। ये मेरी विकिपीडिया प्रोफाइल है, जो पूरी तरह से गलत है और मुझे सिर्फ एक इंडियन मॉडल बताते हुए यह मेरी साख कम करने में लगे है। मैंने इसे बदलने की बहुत प्रयास भी किया है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। मैं एक मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं। मुझे नहीं पता की वह मुझे केवल भारतीय मॉडल क्यों कह रहा है।"
इतना कुछ करने के बावजूद मेरे पास: अपनी बात को जारी रखते हुए तनुश्री ने कहा है कि "जब लोग काम / पुरस्कार आदि के लिए एक पब्लिक फिगर के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले विकिपीडिया की लिंक ही सामने आती है । और यहां मेरे बारे में सब गलत बकवास लिख दिया गया है। कल्पना कीजिए कि एक ही जीवन में इतना कुछ करने के बाद भी मेरे पास एक सही और सटीक जानकारी वाली विकिपीडिया प्रोफाइल तक नहीं है।"
बॉलीवुड में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है ये एक्ट्रेसेस
साउथ के बाद अब हिंदी मूवी में भी एंट्री करने जा रहे है रश्मिका और विजय