लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को MLA शहजील इस्लाम से मुलाकात नहीं कर सका. शहजील इस्लाम पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. सपा MLC संजय लाथर की अगुवाई में 12 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल शहजील से मिलने पहुंचा था. मगर पहले प्रतिनिधिमंडल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर प्रतीक्षा करते रहे, जिसे अवैध बताते हुए हाल ही में ध्वस्त कर दिया गया.
इसके बाद ये नेता इस्लाम के घर पहुंचे लेकिन घर बंद था. ऐसे में उन्हें मिले बगैर ही वापस लौटना पड़ा. इससे कुछ दिन पहले ही सपा MLA रविदास मेहरोत्रा सीतापुर जेल में सजा काट रहे आजम खान से नहीं मिल पाए थे. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी. सपा नेता आजम खान ने रविदास से मुलाकात करने से मना कर दिया था. जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि आजम की तबीयत सही नहीं है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आजम खान ने रविदास से मिलने से ही इनकार कर दिया था. बताया जा रहा है कि ये दोनों सियासी घटनाएं सपा में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. यही नहीं सपा के कई नेता योगी सरकार में कथित तौर पर मुसलमानों के उत्पीड़न पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी हमला बोल चुके हैं.
भाजपा ने प्रशांत किशोर को बताया सेल्समेन, कांग्रेस ज्वाइन न करने पर कसा तंज
चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रतिभा सिंह बनीं प्रदेशाध्यक्ष, मिले चार सहयोगी