बीते दिनों यह बात साबित हो गई है कि सोशल मीडिया में बड़ी ताकत होती है। जी हाँ, वैसे ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो बाबा का ढाबा का था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद अब हर जगह बाबा का ढाबा का ही नाम है। जी दरअसल यह ढाबा दिल्ली के मालवीय नगर में है जिसके वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी बहुत मदद की। कई लोग वहां खाना खाने के लिए पहुंचे और बाबा की मदद की।
So here its a new step to come forward to him also the new baba is there, go agra go now its agra walo its your time to show #BabaKaDhaba #BabaKaOnlineDhaba #BabaKaDhabha pic.twitter.com/YnMdLhgY0r
— priyanshi jaiswal (@priyans07310308) October 9, 2020
उस वीडियो के मुताबिक, बाबा का काम इस दौर में इतना मंदा पड़ा था कि वो वीडियो पर ही रोने लग गए थे और उनका रोना जनता को सहन नहीं हुआ और जनता पहुँच गई उनकी मदद के लिए। उनके वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ट्विटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड कर रहा है। वैसे अब उनके वीडियो के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो priyanshi jaiswal नाम की ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दिख रहे हैं। आप देख सकते हैं उनकी दुकान का नाम है ‘कांजी बड़े वाले’ वहीं ट्वीट के मुताबिक, ये वीडियो आगरा का है।
Plz share upi of this baba I will donate online
— it's.ur_singhaniya (@badshah_8976) October 10, 2020
शाम को मैं जा रहा हूँ आगरा के इस #BabaKaDhabha पर।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 10, 2020
जो जैसा मेरे और मेरे अपने कुछ निजी सम्बन्धियों के स्तर से हो सकेगा... करूँगा!
आप देख सकते हैं इसमें बुजुर्ग शख्स बताते हैं कि उनकी इस दौर में कमाई नहीं है। वैसे यूजर्स ने ये वीडियो इंस्टा पर भी शेयर किया और अब तक इसे 6 लाख 14 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। अब इस समय इस वीडियो को देखने के बाद लोग ट्विटर पर ही कांजी बड़े वाले बाबा का पता मांग रहे हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है सोशल मीडिया वाकई कमाल है।
IPL 2020: KKR और पंजाब में मुकाबला आज, क्रिस गेल को मिल सकता है मौका
नवरात्रि में हर उम्र की कन्या के पूजन से मिलते हैं अलग-अलग फल
किशनगंगा नदी के जरिए कश्मीर में हथियार भेज रहा पाक, भारी मात्रा में असलहा बरामद