केंद्रीय राज्यमंत्री शिवकुमार शुक्ल ने शुक्रवार को नोटबंदी और कालाधन को लेकर कहा कि नोटबंदी के बाद कालाधन सार्वजनिक धन में तब्दील हो गया है. राज्यमंत्री ने कहा कि जो पैसा लोगों ने अपने लॉकर में जमा कर रखा था, नोटबंदी के बाद यह सारा कालाधन, जनधन में तब्दील हो गया और अब देश के विकाश में काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कुछ शुरूआती दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब इसके फायदे नजर आ रहे है.
गोरखपुर से चार बार विधायक चुने गए शिवप्रताप शुक्ल को पिछले साल राज्य वित्तमंत्री चुना गया था. बता दें कि इससे पहले शुक्ल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है. गौरतलब है कि नवबमार 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद आम नागरिकों को पैसे से जुडी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
मोदी सरकार के इस फैसले से देश की अर्थ व्यवस्था पर भी तगड़ा प्रभाव पड़ा है. वहीं नोटबंदी के लिए मोदी सरकार को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने भी नोटबंदी की आलोचना की थी.
शाजापुर में हिंसा, धारा 144 लागू
अपनी ही नौकरानी को हवस का शिकार बना चुके हैं ये तीन पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स
Father's Day Spl : इस साल इन सेलिब्रिटीज के घर गूंजेगी किलकारी