इस बार दिवाली से पहले मतलब धनतेरस पर पुष्य नक्षत्र का योग बनने जा रहा है. दरअसल, दिवाली 12 नवंबर की है तथा धनतेरस 10 नवंबर की है. पुष्य नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 57 मिनट से है तथा यह प्रातः 10 बजकर 29 मिनट तक है. साथ ही शनि पुष्य योग धनतेरस वाले दिन प्रातः 7:57 मिनट से लेकर रात तक है. रवि पुष्य योग प्रातः 10:29 मिनट से लेकर पूरे दिन रहेगा. वही दिवाली के पश्चात् ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में उदयवान होंगे. दिवाली के पश्चात् 16 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में उदय होंगे. बुध का यह गोचर तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
सिंह- उदयवान बुध सिंह राशि वालों को मालामाल कर सकता है. इस राशि के जातकों को धन-संपत्ति का सुख प्राप्त हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी . प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी. घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
वृश्चिक- आर्थिक दृष्टि से बुध का उदय वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा सिद्ध होगा. अप्रत्याशित धन की प्राप्ति हो सकती है. धन संचय करने में सफल रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. निजी जीवन में चल रही समस्या दूर हो सकती है.
मीन- बुध का उदय मीन राशि वालों को शुभ परिणाम देगा. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. कामकाज से जुड़ी अड़चनें दूर हो सकती है. निवेश करने के लिए समय बहुत ही शुभ दिखाई दे रहा है. इस अवधि में किया गया निवेश लंबे वक़्त तक लाभ देगा.
400 साल बाद धनतेरस पर बनने जा रहा है ये शुभ संयोग, इन राशियों के जातकों पर बरसेगी कृपा
बेहद खास है नवंबर का पहला प्रदोष, इस मुहूर्त पर करेंगे पूजा तो देवी लक्ष्मी करेंगी घर में वास
कब है रमा एकादशी? ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना