भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक कार्गो लाने की तैयारी में है चीन

भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक कार्गो लाने की तैयारी में है चीन
Share:

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली चीनी कंपनी BYD ऑटो की नजर भारतीय ऑटो बाजार है। भारत में इलेक्ट्रिक बसों का सौदा करने के बाद BYD मालवाहक गाड़ियों को (cargo vehicles) भी बेचने की तैयारी कर रहे है। 
 
पहले बेच चुकी है बसें - भारत में BYD ने इलेक्ट्रिक मालवाहक गाड़ियों को बेचने के लिए भारतीय कंपनी ETO मोटर्स के साथ हाथ मिलाया जा सकता है। कंपनी पहले ही देश में Olectra Greentech के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बस बेच चुकी है। इसके साथ ही BYD कंपनी लोकल कंपनियों की भी तलाश में जुटी हुई है। 

2020 तक दो हजार कार्गो वाहन बेचने का लक्ष्य - BYD's T3 cargo की 50 मालवाहक गाड़ियों का ऑडर मिल चुका है। कंपनी  ने मार्च 2020 तक करीब दो हजार गाड़ियां बेचने का लक्ष्य रखा है। मालवाहक गाड़ियों को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से भी बात चल रही है। 

चीन कई कारों की कर चुका है नकल - आपको बता दें कि चीन ऑटो रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, पोर्श मैकान, रैंज रोवर इवोक और हमर जैसी बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों की नकल कर चुका है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में कई इलेक्ट्रिक कारों को भी बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। 

कई कंपनियों की भारत में निवेश बढ़ाने की है योजना - इसके अलावा, MG Motors, BYD, Great Wall Motors, Changan और Beiqi Foton जैसे कंपनियां भारत में निवेश बढ़ाने की योजना बना रही हैं। यहां तक उनके वेंडर पार्टनर्स भी इसमें हिस्सेदारी कर सकते है। इसके साथ Geely और Chery Scout जैसी बड़ी कंपनियां भी भारतीय बाजार को बड़े अवसर के तौर पर देख रही हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एमजी मोटर्स का मलिकाना हक रखने वाली SAIC बहुत जल्दी ही भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने वाली है और जल्द ही दूसरे चरण का निवेश करने की तैयारी भी कर रही है।  

मुंबई की एक कंपनी से करार - चीन की हैवी ट्रक बनाने वाली कंपनी नेशनल हैवी ड्यूटी ट्रक ग्रुप कंपनी मैन ट्रक्स ने मुंबई की एकर कंपनी के साथ ट्रक बनाने के लेकर दावा किया है। कंपनी चीन में Sinotruk नाम से ट्रक बनानी है। वहीं Beiqi Foton इलेक्ट्रिक बसों के लिए उत्तर भारत की कंपनी पीएमएल के साथ दावा किया है। 

चोरों ने कांच तोड़ दुकान का माल किया साफ़, पुलिस हुई नाकाम

अगर पहली बार करवाने जा रहे हैं मसाज, तो पहले जान लें ये जरुरी बातें

सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन बातो पर जरूर ध्यान दे वार्ना हो सकता है नुक्सान....

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -