नई दिल्ली: पाकिस्तान में स्पोर्ट फिक्सिंग को लेकर बड़ रहे विवाद पर टेस्ट मैच के कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषियों पर जीवन प्रतिबंध लगा दें चाहिए और कहा कि उन्हें मैदान पुनः वापिस जाने की इजाज़त नही देनी चाहिए.
पीसीबी ने हालही में पाकिस्तान सुपर लींग के दौरान पांच खिलाड़ियों को दोषी पाया है. वही उस आरोप में शार्जील खान, मोहम्मद इरफान, खालिद लतिफ, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया गया है. वही पिछले हफ्ते पीसीबी ने बल्लेबाज शाहजेब हसन को पीएसएल के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया.
स्पॉट फिक्सिंग के मुद्दे परअब्दुल कदीर ने एक न्यूज़ चेंनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैच फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को अगर 'फांसी' दे दी जाती तो पाकिस्तान में स्पॉट फिक्सिंग का खतरा होता ही नहीं.
18 मैच खेलने के बाद पहली बार श्रीलंका को बंगलादेश ने हराया
पुजारा के दोहरे शतक पर कोहली द्वारा बजने पर बोले ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच
लंबी पारी खेलने के बाद थकान मिटाने के लिए मसाज करवाते दिखे पुजारा-साहा