बॉलीवुड में अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका निधन हो गया है। आज लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच क्रेंडी अस्पताल में हुआ। आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थीं। जी हाँ और अस्पताल में लता का लगातार इलाज चला हालाँकि वह बच ना सकी। हम बता दें कि लता जी ने आज सुबह ही हॉस्पिटल में 8:12 मिनिट पर अंतिम साँस ली. उनके देहांत से मनोरंजन जगत पर बहुत ही बड़ा सदमा लगा है.....
चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि:- भारत की सुर कोकिला, महानतम महापुरूषों में से एक लता दीदी नहीं रही। दिल टूट गया इस भारी नुकसान की वजह से जो खालीपन आया है उसे कभी नहीं भरा जा सकता। वह एक असाधारण जीवन जीती थी। उसका संगीत जीवित है और जब तक संगीत है तब तक जादू करता रहेगा! रेस्ट इन पीस #लता मंगेशकर
Deeply saddened to hear about the passing of the musical phenomenon, Bharat Ratna Shrimati Lata Mangeshkar. May she live on through her music. Sending condolences to her loved ones. pic.twitter.com/kfb4rKFHXZ
— Mohanlal (@Mohanlal) February 6, 2022
दीदी के देहांत से दुखी मोहन लाल ने किया ट्वीट:- संगीतमय घटना, भारत रत्न श्रीमती लता मंगेशकर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वह अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहे। उनके प्रियजनों के लिए संवेदना भेज रहा है।
Nightingale of India, one of the greatest Legends #Lata Didi is no more.Heartbroken The vacuum due to this colossal loss can never be filled. She lived an extraordinary life.Her Music lives on & will continue to cast a spell until Music is there! Rest in Peace #LataMangeshkar
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) February 6, 2022
लता दीदी के देहांत से शोक में डूबा साउथ जगत, महेश बाबू से लेकर रवि तेजा ने किया ट्वीट