कई विवादों के बाद जल्द ही बड़े परदे पर दस्तक देगी कंगना की इमरजेंसी, फिलहाल ट्रेलर हुआ रिलीज़

कई विवादों के बाद जल्द ही बड़े परदे पर दस्तक देगी कंगना की इमरजेंसी, फिलहाल ट्रेलर हुआ रिलीज़
Share:

नए वर्ष की मोस्ट अवेटेड मूवी के बारे में जब भी बातें या उसका जिक्र मात्र किया जाता है तो इसमें सबसे पहले नाम एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी का ही आता है। लंबे समय से विवादों में घिरी हुई रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता कुछ दिन पहले ही साफ़ हो गया था एवं अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस  मूवी  का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री के समय में लगी इमरजेंसी के समय को इमरजेंसी में बखूबी बताया गया है। तो चलिए जानते है इस मूवी की स्टोरी के बारें में विस्तार से...

इमरजेंसी का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: खबरों का कहना है कि 6 जनवरी यानि कि सोमवार को मूवी इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर लोगों के बीच रिलीज़ कर दिया गया है। भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली है। लगभग 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर इस बात से पर्दा उठ गया है कि मूवी में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी के बारें में बताया जाने वाला है।  इतना ही नहीं इस मूवी में ये भी बताया जाएगा ये भारतीय राजनीति के लिए ये महत्वपूर्ण था या नहीं। कुछ खबरों का कहना है कि कंगना की  मूवी का ये ट्रेलर बहुत ही खास होने वाला है एवं इसने दर्शकों के बीच उत्साह के लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब ये भी कहा जा रहा है कि वह इमरजेंसी की रिलीज के लिए बेताब दिखाई दे रहे है, कंगना रनौत के साथ साथ इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक भी देखने के लिए मिल सकती है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। अब बात करते है  सोशल मीडिया के बारें में तो इस पर रिलीज के साथ ही इमरजेंसी का ट्रेलर इस समय लोगों के बीच हॉट टॉपिक बना हुआ है, इस मूवी ट्रेलर को देखने के बाद हर एक व्यक्ति भर भर का कमैंट्स कर रहा है।

 

किस दिन रिलीज़ की जाएगी कंगना की ये फिल्म: मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमरजेंसी मूवी की रिलीज को लेकर पिछले कुछ वक़्त में काफी विवाद देखने के लिए मिल चुका है। इतना ही नहीं पहले ये मूवी 14 जनवरी 2024 को रिलीज की जाने वाली है, बाद में इसे 6 सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और इस मूवी का केस कोर्ट में चला गया अब ये मूवी 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है। इतना ही नहीं पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इमरजेंसी को लेकर आपत्ति भी व्यक्त की गई थी, इसके कारण से कंगना की मूवी कानूनी पचड़े में पड़ गई थी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -