देवघर: झारखंड को शीघ्र ही 3 नए हवाईअड्डे एवं 14 नए हवाई मार्ग प्राप्त होने वाले हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। सिंधिया देवघर हवाईअड्डे के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।
सिंधिया ने आगे कहा कि अभी झारखंड में 2 हवाईअड्डे हैं। आने वाले वक़्त में इसे बढ़ाकर 5 तक पहुंचाया जाएगा। अभी रांची और देवघर में हवाईअड्डे हैं। सरकार अब बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में हवाई अड्डा बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बीते 8 वर्षों के भीतर झारखंड में यात्रियों का आँकड़ा 1,500 से बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चूका है।
वही पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर में हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। हवाईअड्डे के साथ ही उन्होंने 16 हजार 800 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन एवं राज्यपाल रमेश बैस भी उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज केवल देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जो सपने हम देखते हैं तथा वो जब साकार होते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है। उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच पीएम आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है।
'बढ़ती आबादी किसी मजहब की समस्या नहीं..', जनसँख्या पर नकवी का बड़ा बयान
'आबादी बढ़ने से अराजकता नहीं होती..', जनसँख्या नियंत्रण पर योगी को अखिलेश ने दिया ज्ञान
PM मोदी की मौजूदगी में ही CM हेमंत सोरेन ने कह डाली ये बड़ी बात