श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' ने फिर बड़े आतंकी हमले की धमकी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के सदस्यों को निशाना बनाने की साजिश रची है। यही नहीं आतंकी संगठन ने लगभग 30 नामों की एक हिट लिस्ट भी जारी कर दी है, जो उसके निशाने पर हैं। बता दें कि, जनवरी 2023 में ही सरकार ने UAPA के तहत TRF को आतंकी संगठन घोषित किया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन ने जिन 30 लोगों की सूची जारी की हैं, उनमे संगीता आनंद, करुणा छेत्री, मोहम्मद हारून, इरशाद तांत्रे, मंजूर अहमद, शब्बीर अहमद भट, मुश्ताक मलिक, मोहम्मद मुजंबल, गौहर डार, वसीम हयात, मोहम्मद इकबाल शेख,अफरोजा बानो, शमीमा बानो, मोहम्मद आजम, जाफर हुसैन गुजर, मेहराजउद्दीन भट्ट, मुश्ताक बुरजां, सुमैरा बानो, जमरूदा अख्तर, मुबीना अली, रुबीना बेगम, शकीना बेगम, अख्तर जेहरा, स्नोबर निसार, शबनम अख्तर, उल्फत गासे, वहीदा, सुनीता वजीर, जरीया अख्तर और अफीदा का नाम शामिल है। ये सभी लोग RSS के सदस्य और जम्मू कश्मीर के रहने वाले बताए जाते हैं।
बता दें कि, आतंकी संगठन TRF के तार लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हुए हैं। यह आतंकी संगठन मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर में एक्टिव है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस संगठन की ऑनलाइन मौजूदगी नजर आई थी। बताया जाता है कि ऑनलाइन मजबूत पकड़ बनाने के लगभग 6 महीनों के बाद इस संगठन ने जमीन पर भी पकड़ बना ली और कई मुस्लिम युवाओं को बहकाकर आतंकी बना दिया।
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार RSS पर हमला बोला था और लोगों को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने के लिए कहा था। वहीं, हाल ही में बिहार और बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए भी RSS पर दोषारोपण किया गया था, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि, हिंसा RSS ने कराई है। हालाँकि, संघ की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। बता दें कि, संघ शुरू से ही आतंकियों और कट्टरपंथियों के निशाने पर रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से राजनेताओं (खासकर विपक्ष के) ने भी संघ पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। हालाँकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि, दुनिया के 80 देशों में RSS कार्यरत है, लेकिन किसी भी देश ने उसे आतंकी संगठन घोषित नहीं किया है। मगर, भारत में विपक्ष के नेता आरएसएस पर हिंसा और नफरत फ़ैलाने का आरोप लगाते रहते हैं।
'नाम बदलने से कुछ नहीं मिलेगा, अरुणाचल हमारा था, हमारा ही रहेगा..', चीन को भारत सरकार की दो टूक
दिल्ली पुलिस का कमाल, मेक्सिको जाकर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दबोचा