राधारानी और तुलसीदास के बाद प्रदीप मिश्रा ने अब ताप्ती नदी पर दिया विवादित बयान, भड़के लोग
राधारानी और तुलसीदास के बाद प्रदीप मिश्रा ने अब ताप्ती नदी पर दिया विवादित बयान, भड़के लोग
Share:

बैतूल: लोकप्रिय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना में नाक रगड़ कर माफी मांगने के पश्चात् अब फिर एक विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं. यह विवाद मध्य प्रदेश के बैतूल के मुलताई से निकलने वाली ताप्ती नदी से जुड़ा हुआ है. श्रद्धालुओं का आरोप है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में ताप्ती नदी को श्रापित नदी कहा है. उनकी इस विवादित कथा का कथित वीडियो वायरल हो रहा है.

ताप्ती श्रद्धालुओं ने प्रदीप मिश्रा की उस कथा पर आपत्ति जताई है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि यमुना जी ने ताप्ती जी को श्राप दिया, इसलिए ताप्ती नदी में अस्थियां गल जाती हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि ताप्ती को श्रापित नदी बताना घोर निंदनीय है. उन्होंने प्रदीप मिश्रा से सूर्यपुत्री ताप्ती के दरबार में आकर नाक रगड़ कर माफी मांगने की मांग की है. ताप्ती नदी को लेकर दिए विवादित बयान से श्रद्धालुओं में नाराजगी है. 13 जुलाई को मुलतापी में ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाएगा. श्रद्धालुओं ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव के पहले ताप्ती जन्मस्थली मुलतापी में आकर नाक रगड़कर माफी मांगे. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ ताप्तींचल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. श्रद्धालुओं का कहना है कि समस्त ताप्ती भक्त चाहते हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा यह सिद्ध करे क्या ताप्ती श्रापित नदी है? तथा इस बात का क्या आधार और प्रमाण उनके पास हैं. 

श्रद्धालुओं का दावा है कि ताप्ती नदी में यमुना के श्राप के चलते अस्थियां नहीं गलती, बल्कि ताप्ती के वेग और तेज की वजह से उसे प्राप्त शक्तियों की वजह से मृत लोगों की अस्थियों को मोक्ष प्राप्त होता है. इस मामले में मुलताई स्थित महताब्दी मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ जोशी ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर ताप्ती जी के अपमान का इल्जाम लगाते हुए कहा है कि वह मुलताई आकर मां ताप्ती से माफी मांगे. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा. रविवार को पुजारी सौरभ जोशी द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का एक वीडियो रफ़्तार से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मां ताप्ती को यमुना जी द्वारा दिए गए श्राप की बात बोलते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है तथा साहित्य में ऐसा कहीं नहीं लिखा हुआ है.

वो बदचलन थी, हमारे मुस्लिम राष्ट्र में ऐसा ही होता! बीच सड़क पर महिला की पिटाई को जायज ठहरा रहे TMC विधायक हमीदुल रहमान ?

मजदूर के घर आया 31 लाख का बिल, उड़े सबके होश

MP के सभी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व हुए बंद, जानिए कब तक नहीं कर सकेंगे दीदार?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -