नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित किया गया। यहाँ अफरीकन-अमरीकन सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री के सामने राष्ट्रगान को गाने के बाद स्टेज पर उनके पाँव छूती नज़र आ रही हैं।
US Singer Mary Millben touches @narendramodi Ji feet after singing National anthem pic.twitter.com/o4BsPPo9dD
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) June 24, 2023
दरअसल, वीडियो में अमेरिका की अवार्ड विनिंग सिंगर मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रगान गा रही हैं और प्रधानमंत्री सहित कई भारत मूल के लोग वहाँ मौजूद दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रगान पूरा करने के बाद पीएम मोदी मैरी की तरफ आगे बढ़ते हैं तो मैरी खुद आगे आकर उनके पाँव छूने लगती हैं। इस दौरान हॉल में वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष गूँजने लगता है। भाजपा IT सेल चीफ अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, 'अमेरिकी गायिका मैरी मिलीबन ने भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी के पाँव छुए। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के आगे श्रद्धा से सिर को झुकाया था। दुनिया पीएम मोदी की शक्तिशाली आध्यात्मिक आभा और भारतीय मूल्यों का सम्मान करती है।'
मैरी मिलिबन ने इस परफॉरमेंस के बाद कहा कि, 'मुझे पीएम मोदी और उस देश के लोगों के सम्मान में भारतीय राष्ट्रगान के गायन को लेकर काफी गर्व हो रहा है, जिन्हें मैं अपना परिवार मानती हूँ। अमेरिका और भारत के राष्ट्रगान, लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता के आदर्शों की बात करते हैं। यह अमेरिका और भारत के रिश्तों का सार है। एक स्वतंत्र देश, केवल स्वतंत्र लोगों से परिभाषित होता है।' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं यहाँ आकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूँ। पीएम बहुत अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं। इस हफ्ते उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। मुझे भीड़ द्वारा राष्ट्रगान गाते हुए सुनना अच्छा लगा। आप उनकी सभी आवाजों में जुनून सुन सकते हैं। आज रात यहाँ आना ही सच्चा सम्मान है।'
“I will rest in the end, knowing that anything I did of great significance is because He (God) did it through me.”
— Mary Millben (@MaryMillben) June 23, 2023
Tonight as I perform the Indian National Anthem for Prime Minister @narendramodi and distinguished guests, India and Indian communities across the world, you are… pic.twitter.com/RXMVfLsCQg
बता दें कि मैरी मिलबेन भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने के बाद से सुर्ख़ियों में आई थीं। लोगों को उनकी वीडियो काफी पसंद आई थी। अगस्त 2022 में उन्हें कार्यक्रम प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। मिलबेन ने अब तक अमेरिका के निरंतर 4 राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत पेश किए हैं।
बता दें कि, इससे पहले पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के समय भी वहाँ के प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम को सम्मान देते हुए हवाई अड्डे पर उनके पाँव छुए थे। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। पीएम मोदी के पापुआ न्यू गिनी द्वारा किए गए विशेष स्वागत का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। खबर आई थी पापुआ न्यू गिनी ने अपनी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी का स्वागत सूर्यास्त के बाद किया था।
'भाजपा को 150 सीटों पर रोकेंगे..', विपक्ष की महाबैठक में नितीश कुमार ने बताई अपनी रणनीति