थोड़ी राहत के बाद फिर हांफने लगी दिल्ली, प्रदूषण फिर से गंभीर स्तर पर

थोड़ी राहत के बाद फिर हांफने लगी दिल्ली, प्रदूषण फिर से गंभीर स्तर पर
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। जहां सोमवार को थोड़ी राहत मिली थी, वहीं मंगलवार को फिर से प्रदूषण स्तर बढ़ गया। सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 273 था, लेकिन मंगलवार को यह बढ़कर 307 हो गया। इस बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी की हवा में जहर घुलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI लगातार 300 के पार बना हुआ है। इनमें शहादरा (311), लोनी (328), जहांगीरपुरी (331), नरेला (313), मदर डेयरी (308), सोनिया विहार (331), और अलीपुर (302) शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। वहीं, कुछ इलाकों में AQI 200 के पार है, लेकिन बहुत कम स्थानों पर यह 200 से नीचे है। मौसम की बात करें तो आज, 3 दिसंबर की सुबह का तापमान 24.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का न्यूनतम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.77 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल, 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 19.68 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27.18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

दिल्ली का मौसम अगले तीन दिनों तक साफ रहने की उम्मीद है, जिससे लोग घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि, इसके बाद हल्के बादल छाने की संभावना है। बावजूद इसके, मौसम विभाग का मानना है कि जल्दी ही मौसम फिर से साफ हो सकता है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -