नई दिल्ली: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खुद को राजपूत ब्वॉय कहा है। इसको लेकर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 'मैं ब्राह्मण हूँ' बयान दिया था, जिसके बाद रैना के साथ जडेजा पर जातिवाद को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा था।
#RAJPUTBOY FOREVER. Jai hind????????
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 22, 2021
इसके बाद अब जडेजा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में ‘राजपूत ब्वॉय फॉरएवर’ जय हिंद लिखा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ ने उन्हें सराहा तो कुछ ने लताड़ा। ‘अहं ब्रम्हास्मि’ नामक एक यूजर ने अपने कमेंट में कहा कि 'जडेजा को अपने बयान पर शर्मिंदा होने की जगह जाति और धर्म के नाम पर आरक्षण लेने वालों को शर्मिंदा होना चाहिए। सभी गौरवान्वित ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ आदि अपनी मेहनत से सफलता की बुलंदियों पर बैठे हैं, फिर चाहे वह सुरेश रैना हों या गूगल के CEO सुंदर पिचाई।'
एक अन्य यूजर इली मेहरा ने जडेजा के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि 'जडेजा निश्चित ही एक गर्वित राजपूत हैं। एक बार एक साक्षात्कार में एक पत्रकार ने महेंन्द्र सिंह धोनी से एक सवाल किया कि आपके पूर्वज भारत के किस हिस्से से हैं? आम धारणा यह है कि आप जाट हैं। उन्होंने उत्तर दिया, 'मेरे माता-पिता उत्तरांचल से हैं। मैं एक राजपूत हूँ, उत्तराँचल में बहुत सारे राजपूत हैं।'
Ind Vs Sl: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रग्बी लीग विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
Ind Vs Sl: तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा