शुशीला के बाद अब जूडो में इस खिलाड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

शुशीला के बाद अब जूडो में इस खिलाड़ी ने जीता ब्रॉन्ज
Share:

जूडो में सोमवार रात इंडिया के पास 2 मेडल आए। पहले महिला वर्ग में सुशीला लिकमाबाम सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हो चुकी है। उसके ठीक बाद पुरुषों के 60 किलोग्राम वर्ग में भारत के विजय कुमार यादव ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे। इस तरह गेम्स के तीसरे दिन इंडिया के पास 2 मेडल आए। यादव की शुरूआत अच्छी कर दी थी।

उन्हें राऊंड-32 में बाई मिल गई। जिसके उपरांत राऊंड 16 में वह मॉरिशियस के विंसले गनगेया के साथ भिड़े जिसमें वह 10-0 से जीतने में कामयाब हो गए। हालांकि क्वार्टरफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के काट्ज से हारने के उपरांत यादव को रेचचेज में स्कॉटलैंड के मुनरो से भिडऩे का ख़ास अवसर मिलने वाला है। उन्होंने मुकाबला जीतने के उपरांत ब्रॉन्ज के लिए साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ भिड़े जिसे 10-0 से मात देकर वह मेडल जीतने में सफल रहे।

भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक के मेडलिस्ट:-
गोल्ड : सैखोम मीराबाई चानू, भारोत्तोलन महिला 49 किग्रा वर्ग
गोल्ड : जेरेमी लालरिनुंगा, भारोत्तोलन पुरुष 67 किग्रा वर्ग
गोल्ड : अचिंता शुली वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 73 किग्रा वर्ग
रजत : संकेत सरगर भारोत्तोलन पुरुष 55 किग्रा वर्ग
रजत : बिंद्यारानी देवी भारोत्तोलन महिला 55 किग्रा वर्ग
कांस्य : गुरुराजा पुजारी भारोत्तोलन पुरुषों की 61 किग्रा वर्ग
रजत : शुशीला लिकमाबाम जूडो महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग
कांस्य : विजय कुमार यादव जूडो पुरुषों का 60 किग्रा वर्ग 

अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने लपका अविश्वसनीय कैच, लोगों को आ गई जोंटी रोड्स की याद, Video

भारत वही गलती कर रहा जो पाकिस्तान ने 1990 में की थी

महज 38 गेंदों में अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वालीं इस बल्लेबाज़ ने किया सन्यास का ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -