कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में सेना के एक जवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सेना के जवान का नाम पप्पू यादव बताया जा रहा है. जिन्होंने अपनी मंगेतर के आत्महत्या कर लेने के तीन दिन बाद खुद पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि आर्मी के कुमाऊं रेजीमेंट के जवान पप्पू यादव अवकाश पर घर आए थे और जब से उनकी मंगेतर ने अपने घर में खुदकुशी की थी, तब से वह तनाव में थे.
पप्पू यादव देहरादून में तैनात थे. तीन वर्ष पूर्व उनकी चित्तौड़गढ जिले की एक महिला से सगाई हुई थी. पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह को चेचाट थाना इलाके के देवलीकलां गांव में वो अपने घर के पास खेत में गये और पेड़ से लटककर जान दे दी. थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि जवान के शव से पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिवार के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सेना का जवान अपने प्यार में नाकाम क्या हुआ, वह अपनी जिंदगी जंग हार गया. पप्पू यादव अपनी मंगेतर की मौत के बाद से ही तनाव में था. सुसाइड करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर जो स्टेटस पर लिखा वह बेहद भावुक था. जिसे पढ़कर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. मरने से पहले देर रात फौजी ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा था, 'जया तुम नहीं तो मैं भी नहीं'.
हेल्थियम मेडटेक ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट किए पेपर
BBC है नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती की हत्या का जिम्मेदार ?
सेंसेक्स और निफ्टी में आया नया बदलाव, जानिए क्या है बाजार का हाल