नई दिल्ली: शराब घोटाले में बुरी तरह घिरे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब जासूसी कांड में फँस गए हैं। CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ फीडबैक यूनिट मामले में केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला वर्ष 2016 से संबंधित है। उस वक़्त आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक फीडबैक यूनिट बनाई थी, जिससे कई नेताओं की जासूसी कराई गई थी।
जासूसी कांड: CBI ने #FBU मामले में #AAP नेता मनीष सिसोदिया समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) March 16, 2023
शराब घोटाला मामले में पहले से ही जेल में बंद है दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया.
CM केजरीवाल के एडवाइजर के तौर पर काम कर रहे RK सिन्हा और सतीश पर भी मुकदमा दर्ज़. pic.twitter.com/BMQSwyPRwW
अब इसी मामले में दावा है कि AAP ने ऐसा कराने से पहले केंद्र सरकार की इजाजत नहीं ली थी। पत्रकार शिवम प्रताप सिंह द्वारा शेयर की गई FIR में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 6 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार का काम करने वाले आरके सिन्हा और सतीश पर भी केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, CBI ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ यह दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है।
CBI registers fresh corruption case against former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia and others over alleged irregularities in Delhi government's 'Feedback Unit' pic.twitter.com/tew89t7sei
— ANI (@ANI) March 16, 2023
इससे पहले CBI ने दिल्ली में शराब घोटाले में मामला दर्ज किया था। जिसमें उन्हें 26 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 9 मार्च 2023 को लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं उनकी जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई थी। वे फिलहाल 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं।
देश पर फिर मंडराने लगा 'कोरोना' का खतरा ! 4 माह बाद एक दिन में मिले 700 नए केस
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का हेलीकाप्टर, पायलटों की खोज में सर्च ऑपरेशन जारी
सपा-कांग्रेस ने माफिया अतीक को बचाया! पूर्व DGP बोले- 30 साल पहले ही मिट्टी में मिला देते अगर...