इंदौर/ब्यूरो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज छात्रों के हित में मनमाने शुल्क के विरूद्ध में विधार्थियों के साथ शुल्क में कटौती को लेकर आज परिसर में प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य सुरेश सिलावट को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के दौरान छात्रों से संवाद कर महाविद्यालय प्राचार्य ने तुरन्त छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 50% शुल्क में कटौती करने का निर्णय लिया।
आपको बता दे की गत दिनों शासकीय होलकर महाविद्यालय प्रशासन ने बी.एस.सी एवं बीसीए प्रथम सेमेस्टर एटीकेटी परीक्षा फॉर्म का शुल्क 3 हज़ार का आदेश निकाल दिया गया, जो कि अनुचित व छात्र के अहित आदेश था।
अभाविप महानगर सह मंत्री भूषण गहरवाल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय होलकर में ग्रामीण क्षेत्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अध्ययन करते हैं जिनके पास 3 हजार रुपए एटीकेटी फार्म की शुल्क भरने में असमर्थ है | अभाविप ने छात्रों के हित में मनमाने शुल्क के विरूद्ध विधार्थियों के साथ शुल्क में कटौती को लेकर आज परिसर में प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य श्री सुरेश सिलावट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान छात्रों से संवाद कर महाविद्यालय प्राचार्य ने तुरन्त छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 50% शुल्क में कटौती करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन में परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
यातायात सुगम बनाने के लिए शुरू की जाएगी "रोप-वे”