वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत जगह है जहां पर लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते है. हालांकि जो लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश क्या मायने रखता है ये कोई भला उनसे ही पूछे. जिन्होंने गर्मियों में अपनी सीमा पार करी हैं. इस मौके पर लोग मनाली की वादियां देखने के लिए चले जाते है.
लेकिन अब कोरोना के वजह से सबका सारा सिस्टम बदल गया है. लोग जहां हैं, वहां बैठे रह गए हैं. कहीं आने जाने से कतरा रहे हैं. इसके चलते टूरिज्म को भी काफी घाटा लगा है. चिलचिलाती गर्मी में राहत देने वाला हिमाचल का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो को अंकुर नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में वो लिखते हैं, ‘अद्भूत हिमाचल.. हिमाचल का ये एक रोड़ है, रोड़ पर ग्लेशियर है और ग्लेशियर के अंदर झरना है जिसको पार करके जाना है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सड़क पर ही एक झरना गिर रहा है. ऐसा तो हिमाचल में ही देखने को मिल सकता है. सड़क पर गिरते इस झरने को पार करके ही आगे जाया जा सकता है. हालांकि इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अद्भूत हिमाचल
— Ankur Rapria, IRS (@ankurrapria11) June 19, 2020
हिमाचल का ये एक रोड़ है, रोड़ पर ग्लेशियर है और ग्लेशियर के अंदर झरना है जिसको पार करके जाना है।। @incredibleindia @randeephooda @ParveenKaswan @NGTIndia @NatGeoTravel @boxervijender @healinghimalaya @hp_tourism pic.twitter.com/H9cI9SUiFv
OMG: यूपी में मिला 50 लाख साल से अधिक पुराना हाथी का जबड़ा, दंग रह गए लोग
दुनिया का एक ऐसा रहस्यमय जहाज, जिसकी कहानी है हैरान कर देने वाली
मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत
’