44 बार मैराथन जीतकर देशभर में अपने नाम का आगाज करने वाला पीर मोहम्मद अब मजदूरी करता है बता दे कि यह बिलासपुर जिले के रतनपुर का फेमस एथलीट है, यही नहीं, वह 44 की उम्र में इलाके में धावकों की फौज तैयार कर चुका है. वह हर रोज सुबह करीब 20 किलोमीटर दौड़ लगाता है और अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को भी ले जाता है.
इसके अलावा पीर मोहम्मद ट्राईथलान, क्रास कंट्री, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, भाला फेंक, गोला फेंक, तैराकी, साइकिलिंग जैसी खेलो में भी अपना नाम कमा चूका है. पीर मोहम्मद का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर सरकार खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं नहीं दे पा रही है. राज्य में कोच नहीं हैं. इसलिए धावकों का मार्गदर्शन नहीं हो पाता.
बता दे कि राज्यस्तरीय क्राॅस कंट्री दौड़ में पीर मोहम्मद 6 बार विजेता बना, इसके अलावा वह गोवा, चंडीगढ़, हैदराबाद पुणे, चेन्नई के नेशनल क्रास कंट्री में भाग ले चुका है. समाज शास्त्र में एमए और बीपीएड की शिक्षा प्राप्त करने वाले पीर मोहम्मद को सरकारी नौकरी नहीं मिली. इसलिए वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरता है.
ये भी पढ़े
टेस्ट मैच में पुजारा ने बनाया रिकॉर्ड
जल्द ही हार्दिक पांड्या के घर बजेगी बड़े भाई की शादी की शहनाई
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में