GOOGLE: सर्चिंग में ये टिप्स दिलाएंगे बेहतर रिजल्ट्स

GOOGLE: सर्चिंग में ये टिप्स दिलाएंगे बेहतर रिजल्ट्स
Share:

मौजूदा दौर में लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट का सहारा लेते हैं, और हमें इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना होता हैं, तो हम अधिकतर उसके लिए गूगल का सहारा लेते है. हम जो भी गूगल पर सर्च करते है, उसका जवाब हमें तुरंत मिल जाता हैं, वही कई बार हालात यह भी बनते है कि, हम जो ढूंढना चाहते हैं, हमें उसका जबाव नहीं मिलता है, या वह जबाव संतुष्टिपूर्ण नहीं होता  है.  लेकिन आप इसे लेकर निश्चिन्त रहे हम यह आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बता रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से गूगल पर सर्चिंग कर सकते है. और आपको उसका जवाब भी मिलेगा. 

1. (''''यानी कोटेशन मार्क्स): यदि आप किसी वर्ड को गूगल पर सर्च करना चाहते हैं, और आप उसमे कोटेशन मार्क्स जोड़  देंगे तो आपको रिजल्ट मिलने में आसानी हो जाएगी. 

2. (- यानी डैश): कई बार ऐसा होता हैं, हम जो वर्ड सर्च करते है, हमें उसके 2 उत्तर मिलते है. लेकिन अगर आप डैश लगा कर दूसरे शब्द का नाम डालकर सिर्फ उसे ही सर्च करेंगे तो आप उसी शब्द सेसमबन्धित जानकारी पाएंगे.

3. (लिंक:): कई बार हम शब्दों को न सर्च कर केवल लिंक भी सर्च करते है.  तो वह भी कभी हमें अलग रिजल्ट मिलते है. अतः आप जब भी कोई लिंक सर्च कर रहे हैं, तो उसके आगे link लिखना ना भूले, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पास इसका सही रिजल्ट ही आएगा. 

4. (साइट:):  सर्चिंग के दौरान अगर आप किसी पर्टिकुलर वेबसाइट या कोई स्पेसिफिक साइट ही पाना चाहते हैं तो वेबसाइट का नाम डालकर उसके आगे site: लिखें. रिजल्ट इसके मुताबिक ही आएगा. 

UPTET 2017: रिजल्ट आने के बाद भी भटकते रहे लाखों परीक्षार्थी

सफलता के लिए महान लोगो के ये विचार जरूर पढ़ें...

BHEL में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -