टेलिकॉम सेक्टर को भारी घाटे से निकालने के लिए सरकार वॉयस कॉलिंग और डाटा के लिए मिनिमम प्राइस निश्चित करने का प्लान बना रही है। तीन सप्ताह पहले आए हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पश्चात् से टेलिकॉम कंपनियों Vodafone-Idea और Airtel को सरकार को कई हजार करोड़ रुपये के भुगतान के निर्देश दिए जा रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 14 साल से चल रहा है| AGR विवाद के जरिये से देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इन टेलिकॉम कंपनियों को उबारने के लिए सरकार पिछले कई दिनों से मंथन किया जा रहा है। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार मंत्रालय टेलिकॉम कंपनियों के लिए वॉयस और डाटा के लिए मिनिमम प्राइस निश्चित करने पर विचार किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि फ्री या बेहद सस्ते वॉयस और डाटा टैरिफ की जरिये से बीते कुछ सालों में टेलिकॉम कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा, स्पेक्ट्रम और लाइसेंस की कीमत भी काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से टेलिकॉम कंपनियों को बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते तिमाही में देश की दोनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Vodafone-Idea और Airtel को कुल Rs 74,000 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है। सेक्रेटरी की कमिटी (CoS) ने इस भारी घाटे को उबारने के लिए वॉयस कॉलिंग और डाटा के लिए मिनिमम प्राइस तय करने पर विचार कर रही है। कमिटी अपनी इस रेकोमेंडेशन को दूरसंचार विभाग को भेजने की तैयारी कर रहे है।
जानकारी के लिए बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को रेग्युलेट करने वाली TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों के इस रेकोमेंडेशन को पहले ठुकरा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों को सरकार को Rs 92,000 करोड़ AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रिवेन्यु) के भुगतान करने का निर्देश दिया है। दूरसंचार विभाग मिनिमम चार्ज वाले प्लान को रिव्यू करके टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भेज सकती है, जिससे दूरसंचार कंपनियां लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम के लिए अदा की गई राशि की उगाही कर सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि Reliance Jio के 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर शुरू हो चूका था । जिसके बाद डाटा और वॉयस कॉलिंग की दरों में भारी कटौती हुई और उपभोक्ता को फ्री या बेहद कम कीमत में डाटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलने लगी। 2016 के बाद से ही कई टेलिकॉम कंपनियों को अपने बिजनेस को बंद करना पड़ रहा है। इसके अलावा, देश की दो टेलिकॉम कंपनियों Vodafone और Idea को मर्ज होना पड़ गया था।
Moto Razr में फ्लिप स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Airtel vs Jio vs Vodafone : आपसी टक्कर में निकाली नयी प्लान लिस्ट
यदि कट गया है आपका भी गलत चालान, अब कर सकते है ऑनलाइन शिकायत दर्ज