उत्तरप्रदेश के आगरा में चोरों ने एक बाजार में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहाँ के सकीट कस्बे में गुरुवार की रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाया. यहाँ पर चोर एक मोबाइल स्टोर और हलवाई की दुकान समेत अन्य दुकानों से लाखों का माल व नकदी सामन अपने साथ उड़ा ले गए.
इस घटना के बारे में सुबह जब व्यापारियों को पता चला तो उनमें क्रोध फैल गया और कस्बे के सारे बाजार बंद हो गए. व्यापारियों की भीड़ थाने पहुंची, जहां इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई. मामले में पुलिस ने मोके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस चोरों की तलाश में लग चुकी है.
मामले मे यहाँ के व्यवसायी रात के वक्त अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे. लेकिन जब वो वापस सुबह दुकान पर लोटे तो उन्हें अपनी दुकान के ताले टूटे मिले और दुकान में रखा सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था. चोरों ने विष्णु प्रकाश की मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया इस दुकान में रखे मोबाइल फोन, कूपन और नकदी सारी चीजें गायब थी. इसके साथ ही चोरों ने पास में ही स्थित राजू पुत्र ओमप्रकाश की हलवाई की दुकान को भी पूरा छान मारा.
उत्तराखंड में चाचा ने रिश्तें को किया शर्मशार
दिल्ली पुलिस ने 700 किलो गांजा पकड़ा
केन्या की लड़की का अपहरण कर गैंगरेप