गांधीनगर: गुजरात की राजनीति में सियासत के दौर में जहा कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही है वही हाल में एक और नया खुलासा हुआ है, जिसमे जानकारी मिली है कि सोनिया गांधी के पॉलिटिकल एडवाइजर अहमद पटेल ने शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने से उन्हें अपनी राज्यसभा सीट ऑफर की थी. उन्होंने अपनी जगह शंकर सिंह वाघेला को चुनाव में खड़ा होने के लिए कहा था, किन्तु उन्होंने फिर भी पार्टी का दामन छोड़ दिया.
इस बारे में हाल में हुए खुलासे में पता चला है कि पटेल राज्यसभा इलेक्शन नहीं लड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें राजी कर लिया. ऐसे में अब 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने पटेल को उम्मीदवार बनाया है, वो नॉमिनेशन भी फाइल कर चुके हैं, किन्तु गुजरात में लगातार कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे है. उनके सपोर्टर 6 विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं.
अहमद पटेल को जीत के लिए 46 विधायकों का सपोर्ट चाहिए. वही असेंबली में कांग्रेस के 54 विधायक थे. जिसमे से वाघेला समेत 7 ने इस्तीफा दे दिया है. वही राष्ट्रपति चुनाव के दौरान11 विधायक क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं. जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.
गुजरात उच्च न्यायालय ने 109 पदों निकाली भर्ती
प्रेमी जोड़े को नंगा घुमाने के वीडियो ने मचाई सनसनी
बीजेपी कांग्रेस को तोड़ने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही: गोहिल
गुजरात में जब्त हुई 1500 किलोग्राम की हेरोईन
पिता को गुटखे का पैकेट फेंकते समय बालकनी से गिरी बेटी, मौके पर मौत