हैदराबाद : पीबीएल लीग में बेइवेन झांग और अपने पुरुष युगल जोड़ीदारों के शानदार खेल की बदौलत अवध वारियर्स ने द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में शुक्रवार को जारी वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे सीजन के अपने चौथे मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को हरा दिया है। जानकारी अनुसार अवध ने पांच अंक हासिल कर अपनी जीत पक्की कर ली थी जबकि अहमदाबाद का स्कोर नकारात्मक अंकों में पहुंच गया था।
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में पहुंची ओसाका
एक अंक का नुकसान उठाना पडा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवध वारियर्स के लिए झांग ने धमाकेदार शुरुआत की। झांग ने दिन के पहले महिला एकल मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स की क्रिस्टी गिल्मर को ट्रम्प मैच में 10-15, 15-11, 15-11 से मात दी। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रम्प मैच होता है जिसे जीतने पर उसे दोगुने यानी दो अंक मिलते हैं तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।
पहली पारी में शतक लगाने के साथ पंत ने रचा ऐसा इतिहास
दो अंक की अहम बढ़त दिलाई
जानकारी के लिए बता दें पहला गेम बड़े अंतर से गंवाने के बाद झांग ने जबरदस्त वापसी और क्रिस्टी के खिलाफ उच्चस्तरीय खेल दिखाते हुए अपनी टीम को दो अंक की अहम बढ़त दिलाई।। यांग और मथायस ने यह मैच 15-12, 10-15, 15-6 से अपने नाम किया। वही पुरुष एकल वर्ग में विक्टर एक्सेलसन का सामना वारियर्स के सोन वान हो से हुआ। जहां सोन ने 15-7,8-15, 15-10 से मैच जीत अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया।
विराट पर हुई हूटिंग से नाराज हुए पोंटिंग, कही ऐसी बात
इस कारण आज पिंक रंग में नजर आया सिडनी क्रिकेट स्टेडियम
14 जनवरी से मचेगा प्रो कुश्ती लीग में घमासान, तय हुए टीम और खिलाड़ी