अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) इस माह 28 से 30 सितंबर तक कोचों के लिए एक इंटरनेशनल वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करने वाला है, जिसमें कई शीर्ष स्तर के स्पीकर हिस्सा लेंगे। AIFF के कोच शिक्षा के प्रमुख सावियो मेडिरा ने AIFF टीवी से बोला, " यह कांफ्रेंस विभिन्न पहलुओं पर आधारित होगी जैसे युवा फुटबाल, महिला फुटबाल, मीडिया, कोच शिक्षा जिसमें FIFA कोच शिक्षा मंत्रालय का एक प्रशिक्षक भी होगा।"
उन्होंने बताया, "आखिरी दिन, हमने 2 सर्वश्रेष्ठ कोचों-राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक और फिल ब्राउन के साथ एक मास्टर क्लास की योजना बना रहे है। इस तरह के लाइनअप के साथ अगर सब कुछ सही रहता है, तो यह सम्मेलन बहुत सफल होने वाला है।"
इस 3 दिवसीय कांफ्रेंस में कई शीर्ष स्तर के स्पीकरों के सत्र होंगे इसमें पुरूष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक, फिल ब्राउन के अतिरिक्त थॉमस डेनेरबी (भारत की अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम के कोच), बाशिर मोहम्मद (फीफा कोचिंग विकास विभाग), डॉन स्कॉट (ब्रिटेन के फुटबाल संघ के हाई परफोरमेंस कोच) आदि मौजूद हैं।
IPL 2020: मोंटी पनेसर का दावा- इस साल चेन्नई नहीं 'ये' टीम बनेगी चैंपियन
धोनी को लेकर गावस्कर ने कही बड़ी बात, कहा- कोहली-तेंदुलकर भी रह गए माही से पीछे
IPL 2020: मैच के ऐन पहले मैदान पर क्या कर रहे हैं धोनी ? देखें ताजा वीडियो