जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुई है। दुर्घटना की खबर प्राप्त होते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
वही क्रैश होने के पश्चात् टोही विमान में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे है। विमान में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग लगने से टोही विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुर्घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर वायुसेना के अफसर के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। दुर्घटना वाले इलाके को सील कर दिया गया है। दुर्घटना की तहकीकात की जा रही है। टोही विमान मानव रहित होता है।
घटना आज प्रातः की है। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आसमान से तेज गति से विमान जमीन पर आकर गिरा। विमान गिरने से जोर का विस्फोट हुआ। सुबह-सुबह हुए विस्फोट से लोग डर गए। जिस जगह पर विमान गिरा वहां आग की लपटें निकल रही थी। डर की वजह से कोई घटनास्थल के नजदीक नहीं जा रहा था। घटना की खबर वायुसेना के अफसरों को हुई।