लगभग सभी लोग अपनी कार में एयर परफ्यूम और फ्रेशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता है कि कार में यही परफ्यूम आपकी मुसीबत और जान जाने का कारण बन सकता है. जी हाँ अभी हाल ही में इंग्लैंड में हुई एक घटना चौकाने वाली है.
दरअसल शेरसबेरी में हेनरी के पब के बाहर हुई एक घटना इस बात की याद दिलाती है कि एयरोसोल से भरा डिब्बे कितने खतरनाक हो सकते है. इससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते है. हालाँकि यह घटना जिस वक्त हुई उस वक्त अपनी कार से थोड़ी दूर पर थे इसलिए मामला थोड़े बहुत जख्म के साथ समाप्त हो गया लेकिन इस विस्फोट से कार की छत फट गई और विंडस्क्रीन कार से करीब 75 फ़ीट दूर बाहर चला गया.
एयर फ्रेशनर में अलकोहल जैसे ज्वलनशील पदार्थ होते है जो जल्दी ही आग पकड़ लेते है. पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमे एक कार में आग लग गई थी. इसमें भी परफ्यूम छिड़का हुआ था और जब बंद कार में लाइटर जलाया गया तो उसने आग पकड़. अगर आप भी एयर फ्रेशनर और परफ्यूम का कार में इस्तेमाल करते है तो सावधान रहे.
रोल्स रॉयस ने टीज़ किया नई फैंटम-8 का लुक, 27 जुलाई को होगी लॉन्च
जीप ने भारत में लॉन्च की 75.15 लाख रूपये कीमत वाली ग्रैंड चिरोकी
डुकाटी ने भारत में लॉन्च फंकी लुक वाली डुकाटी स्क्रैम्ब्लर डेजर्ट बाइक