राजधानी को टक्कर देने मैदान में उतरी एयर इंडिया

राजधानी को टक्कर देने मैदान में उतरी एयर इंडिया
Share:

नई दिल्ली : अन्य निजी विमान कंपनियों ने भले ही किराये में छूट देने का ऐलान किया हो लेकिन इस मामले में सरकारी एयर इंडिया कंपनी भी पीछे नहीं है। हालांकि कंपनी अधिकारियांे का कहना है कि उसकी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है, लेकिन कंपनी ने राजधानी एक्सप्रेस को टक्कर देने के लिये मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि एयर इंडिया ने राजधानी एक्सप्रेस के बराबर किराये का आॅफर देने के लिये योजना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया उन सभी रूटों पर राजधानी एक्सप्रेस के बराबर किराये पर लोगों को विमान सफर करायेगी, जहां-जहां राजधानी एक्सप्रेस का संचालन होता है। विमान कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आॅफर शुक्रवार 6 जनवरी से ही शुरू होगा तथा इसका लाभ 30 अप्रैल तक लिया जा सकता है।

ट्रैवेल पीरियड 26 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच होगा। इस ऑफर को हासिल करने की शर्त है कि टिकट कम से कम 20 दिन पहले बुक कराना होगा। टिकट एयर इंडिया की वेबसाइटए ऑफिस और ट्रैवेल एजेंट से भी बुक कराया जा सकता है।

सुदूर इलाकों में कैश की किल्लत दूर कर रही है एयर इंडिया 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -