नई दिल्ली : राजधानी की आबोहवा अब भी बहुत जहरीली है। वही अगले 4 से 5 दिन तक इसके इसी तरह जहरीली बने रहने की संभावना है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली के लोगों को प्राइवेट वाहन खासतौर पर डीजल वाहन का प्रयोग न करने की सलाह दी है। वहीं सांस के मरीजों को 4-5 दिन घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।
गाजियाबाद में सबसे खराब
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कल दिल्ली का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया, जो कि शनिवार के मुकाबले 29 प्वाइंट अधिक था। शनिवार को एक्यूआई 421 दर्ज किया गया था। दिल्ली में एक्यूआई 37 जगहों में से 33 जगह सीवियर की श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं पीएम 10 का अधिकतम स्तर 780 और पीएम2.5 630 रहा। पूरे देश में सबसे खराब आबोहवा गाजियाबाद की दर्ज की गई है, यहां यह 478 रहा।
इस समस्या से ऐसे निपटेगी सरकार
दिल्ली सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया है। जिसमें टॉप अधिकारी से लेकर फील्ड स्टाफ शामिल हैं। ग्रुप में दिल्ली के उन 12 हॉट स्पॉट की निगरानी होगी जहां प्रदूषण का लेवल बहुत अधिक है।
हरियाणा में कोहरा बना जानलेवा अलग-अलग हादसों में 4 मरे, कई घायल