दुनियाभर में ऐसी कई कार कंपनियां और कार के सामन बनाने वाली कंपनियां हुई है जिन्होंने लोगो की जानो के साथ खिलवाड़ किया है. आज हम आपको ऐसी ही एक कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी घटिया मैन्युफैक्टरिंग की वजह से ना सिर्फ कम्पनी को करोडो-अरबो का नुकसान उठाना बल्कि एक्सीडेंट में कई लोगो की जानें भी गई है. दरअसल इस कम्पनी का नाम टकाटा है. जो कि जापानी कम्पनी है.
ये कम्पनी कारों में लगाए जाने वाले एयर बैग्स का निर्माण करती है. आपको बता दें कि एक कार में सेफ्टी फीचर्स के रूप में एयर बैग्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है. लेकिन ये कम्पनी सालों से कई कार कंपनियों को ख़राब एयरबैग्स सप्लाई कर रही है. जिसकी वजह से सिर्फ अमेरिका में ही 17 लोगो की मौत हो चुकी है. वहीं अनगिनत लोग घायल भी हुए है.
अपनी ख़राब सर्विस की वजह से अब ये कम्पनी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. आपको बता दें कि अब ये कम्पनी अपनी घटिया सर्विस की वजह से अमेरिका में क़ानूनी कार्यवाही का सामना कर रही है. इस कम्पनी पर करीब 9 अरब डॉलर की देनदारी है. इसके अलावा कम्पनी ने जिनको भी रिकॉल किया है उसका नुकसान उसको अलग उठाना है.
कुल मिलकर लोगो की मौत का सौदा करने वाली ये कम्पनी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
कार सेफ्टी : एक ही कार भारत में खतरनाक लेकिन विदेशों में सेफ है
मानसून में एक्सीडेंट से बचने के लिए ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे
अब चलती गाड़ी में ड्राइवर को नींद आई तो ये मोबाइल एप अलार्म बजा देगा