ये ख़ास एयरबेग्स, दुर्घटना में आपके जान की रक्षा, जाने

ये ख़ास एयरबेग्स, दुर्घटना में आपके जान की रक्षा, जाने
Share:

इस ख़ास airbag  हेलमेट के बारे में नहीं जानते होंगे आप।  दो-पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना कितना जरूरी है, यह किसी से छिपा नहीं है। स्कूटर, बाइक आदि चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल मुश्किल घड़ी में कई बार लोगों को जीवन दान देता है। इसलिए, सरकारी स्तर पर भी ड्राइविंग के दौरान हेलमेट पहनने को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए जाते हैं। बावजूद इसके कुछ लोग इससे बचते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक खास एयरबैग हैलमेट काफी सहूलियत की चीज होगी। हालांकि, फिलहाल इसे साइकिल चलाने वालों के लिए ही बनाया गया है। यह एयरबैगनुमा यह खास हेलमेट एक स्वीडिश होवडिंग डिवाइस है। दुर्घटना होने पर यह यह डिवाइस किसी तकिया की तरह फूलकर आपके गले और सिर को पूरी तरह ढक लेता है। खास बात यह है कि हवा की अधिकतम मात्रा न होने पर भी यह एयरबैग आपकी सुरक्षा कर सकता है। सामान्य बाइक हेलमेट के मुकाबले यह एयरबैग हेलमेट कहीं मोटा और मुलायम है। इतना ही नहीं, इस बाइक हेलमेट एयरबैग में किसी दुर्घटना की आशंका को बहुत बेहतर तरीके से पहचानने की क्षमता है।

 ध्यान देने वाली बात ये है की दरअसल, यह हेलमेट एक एयरबैग है, जो आपकी सिर की सुरक्षा के लिए है। लेकिन, इसे आपको साइकिल चलाते वक्त सामान्य हेलमेट की तरह घर से पहनकर नहीं चलना। इसे कॉलर की तरह सिर्फ गले में डालकर चलना है। एक्सीडेंट या किसी मुश्किल की घड़ी में यह खुद-ब-खुद आपके सिर को ढक लेता है। जी हां, दरअसल, खास तरह का यह एयरबैग तभी खुलता है, जब किसी तरह की दुर्घटना की आशंका होती है। यह हेलमेट साइकिल सेफ्टी को देखकर डिजाइन किया गया है। देखने में यह हेलमेट कॉलर की तरह है, जिसे आप गले में पहनकर चल सकते हैं। मुसीबत की घड़ी में यही कॉलर फैलकर बाकायदा फूलकर एक हेलमेट बन जाता है और आपके सिर को ढक लेता है।  इस हेलमेट जैसे एयरबैग की खासियत यह है कि यह आपकी हर मूवमेंट को प्रति सेकेंड में 200 बार रिकॉर्ड करता है। यानि आप कब मुसीबत की घड़ी में पड़ सकते हैं, यह एयरबैग आपसे पहले भांप लेता है और फटाफट हेलमेट में तब्दील होकर आपकी सुरक्षा करता है। एयरबैग के सेंसर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके होने वाली दुर्घटना की पहचान करते हैं। कैरी करने में यह एयरबैग इतना आसान है कि रोजाना की राइडिंग में इसे आसानी से गले में डालकर चल सकते हैं। बिल्कुल वैसे, जैसे आप बाइक या स्कूटर पर जाते वक्त हेलमेट पहनते हैं। सबसे खास बात है कि यह आम हेलमेट की तुलना में मुलायम और गद्देदार है, ऐसे में यह भारी भी नहीं है। यानी सुरक्षा यह आम हेलमेट की तरह की करता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा सुविधाजनक है।

MG मोटर्स ये नयी SUV होगी लांच, इससे पहले जाने क्या है फीचर्स और कीमत

मारुती सुजुकी की 7 सीटर भारत में लांच, ये होगी कीमत

इन टिप्स की मदद से इम्प्रूव करे अपने कार का माइलेज, दिखेगा फर्क

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -