सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है और हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो लेकर आये हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. वैसे ही हम बात कर रहे हैं हवाई यात्रा की. और सफर तब और भी सुहाना हो जाता है जब कोई आपको मनोरंजन करने वाला मिल जाए. दरअसल आज हम आपको ऐसा ही कुछ दिखाने जा रहे यहीं जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.
आपको बता दे ऐसा ही नजारा न्यूयॉर्क के ग्रेटर रोचेस्टर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला जब फ्लाइट पर चढ़ने से पहले एक एयरपोर्ट वर्कर लोगों का मनोरंजन करता दिखाई दिया. वो भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि रैपिंग के ज़रिये, जी हाँ, फ्लाइट पर चढने से पहले यात्रियों को बोर्डिंग इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं जिसे वो रैप के ज़रिये बता रहा था और पैसेंजर्स का मोंरंजन कर रहा था. इसी को सभी ने एन्जॉय भी किया. इस वर्कर का नाम है Kyran Ashford जिसे The Tarmac Dancer भी कहा जा रहा है.
इतना ही नहीं एशफोर्ड यहां ‘बोर्डिंग प्रोसेस रैप’ के लिए मशहूर भी हो गया है. आपको ये भी बता दे कि ये पहली बार नहीं है बल्कि ऐसा ये पिछले 5 सालों से करते आ रहे हैं. लेकिन इसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर पहली बार नैशविले के गायक टेरी मैकब्राइड ने इसे पोस्ट किया था. अभी हाल ही में ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसे हम दिखाने जा रहे हैं. टेरी जब न्यूयॉर्क जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे तभी उनकी नज़र इस पर पड़ी और उन्होंने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल होते इस वीडियो पर Kyran का कहना है कि, 'मैं इस वीडियो में जो कुछ भी कर रहा हूं वह मेरे जीवन को दर्शाता है कि मैं ऐसा ही हूं.' आगे वो कहते हैं कि, 'हम नहीं जानते लोग किस वजह से यात्रा कर रहे हैं, इसलिए में उनके पल को ख़ुशी में बदल देता हूँ.' आइये आपको भी दिखा देते हैं ये वीडियो जो वायरल हो रहा है.
अगर आपको भी करता है रिक्शावाला रिजेक्ट, तो आप भी करिये कुछ ऐसा