फिलहाल एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को हर महीने न्यूनतम रिचार्ज प्लान लेने के लिए लगातार मैसेज भेजें जा रही हैं. जिससे कि ग्राहक खासे परेशान चल रहे हैं. क्योंकि प्लान ना लेने पर कहा जा रहा है कि इनकमिंग और आउटगोइंग बंद कर दी जाएगी. बता दें कि इसके लिए कहा जा रहा है कि कम से कम 35 रु का रिचर्ज कराना होगा.
जानकारी के मुताबिक़, इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग सुविधा मिलेंगी. लेकिन अब खबर है कि एयरटेल ने 35 रुपये के रिचार्ज से ग्राहकों को निजात दिला दी है क्योंकि इस कंपनी ने इससे भी सस्ता प्लान पेश किया है.
जानकारी के मुताबिक़, भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 23 का प्लान लांच किया है. अतः आप अब 35 रु के रिचार्ज पर 23 रु का प्लान रिचार्ज करा सकते है. इसमें आपको वैधता भी बढ़ी हुई मिलेंगी. रिचार्ज के बाद एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से आउटगोइंग कॉल करने को मिलेगी. जबकि इनमिंग कॉल भी एकदम फ्री होगी. बता दें कि 23 और 35 रु की प्लान में बीएस वैधता का अंतर आ जाएगा.
51 हजार रु कीमत के साथ आया 6टी मैक्लारेन एडिशन, जानिए इसकी महंगाई का राज ?
एक 'Hello' कैसे बदल रहा हैं करोड़ों भारतीयों की जिंदगी, जानिए सच्चाई ?
जो किसी ने नही किया, JIO ने कर दिखाया, अब 199 रु में मिलेगा सब कुछ फ्री
धूल, बारिश, मिट्टी सबको मात देगा यह ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत भी काफी कम