वोडाफोन आइडिया व भारती एयरटेल द्वारा एक बड़ा काम उठाया गया हैं. आपको बता दें कि इन कंपनियों द्वारा प्रति आदमी औसत खर्च (अर्पू) की श्रेणी में कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे बड़े संख्या में ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है. इसके मुताबिक ऐसे लोग जो हर महीने नेटवर्क पर 35 रुपये से कम खर्च करते हैं, उनका मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है. इससे ग्राहक भी अब सचेत हो गए हैं.
अनुमान के मुताबिक यदि ऐसा हुआ तो इन कंपनियों के करीब 20 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं का मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है. क्योंकि वे इससे कतई मेल नही खाते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल जहां एयरटेल के करीब 10 करोड़ उपभोक्ता इस दायरे में आ रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया के करीब 15 करोड़ उपभोक्ताओं का कनेक्शन बंद हो सकता है. ऐसे में कंपनियों को बड़ा नुक़सान झेलना पड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एयरटेल ने 35 रुपये से प्रारम्भ होने वाले सात प्लान मार्केट में उतारे हैं वहीं, वोडाफोन ने इस तरह के पांच प्लान जारी कर दिए हैं. इस मामले पर भारती एयरटेल के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत व दक्षिणी एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा, 'वायरलेस में हमारे करीब 330 मिलियन उपभोक्ता हैं, लेकिन यदि आंकड़ों को देखें तो बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो इस श्रेणी के बहुत निचले स्तर पर हैं.
सभी कंपनियों को जोर का झटका धीरे से, 6 माह में 6 करोड़ सिम बंद !
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को अब मिलेगा Jio कनेक्शन, 35% घटेगा बिल
JIO समेत इन कंपनियों ने उठाया यह बड़ा कदम, बंद होगी यह ख़ास सुविधा
मोबाइल यूजर्स को झटका, बंद हो सकती है फ्री इनकमिंग कॉल सर्विस
जियो भी पीट लेंगी AIRTEL के इस प्लान के आगे अपना सर, मिल रहा है 30 जीबी डेटा बिलकुल फ्री