भारती एयरटेल द्वारा अपने 199 रुपये वाले ओपन मार्केट में लंबे समय के बाद कुछ बदलाव किया गाय है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव के बाद कंपनी अब अपने 199 रुपये वाले प्लान में पहले से ज्यादा डेटा दे रही है. कंपनी अब अपने इस प्लान में कुल 2.8GB डेटा ग्राहकों को ज्यादा प्रदान कर रही है.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट की मने तो एयरटेल पहले अपने 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1.4GB डेटा देती थी, वहीं अब बदलाव के बाद कंपनी रोज 1.5GB डेटा देगी. हालांकि ज्यादा डेटा देने के बावजूद कंपनी अभी भी जियो के 198 रुपये वाले प्लान से पीछे ही बताई जा रही है. क्योंकि जियो की ओर से 198 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है. मतलब यह है कि एयरटेल के प्लान में अब कुल 42GB 4G मिलेगा वहीं जियो की ओर से कुल 42GB डेटा इस समय जा रहा है.
फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया की ओर से भी 199 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव मिल सकता है. इस प्लान पर नजर डालें तो एयरटेल के 199 रुपये वाला प्लान एक ओपन मार्केट प्लान है जो सभी एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए मौजूद है. इसमें ग्राहकों को अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 100 SMS मिलेगा.
10 राज्यों में हाहाकार मचाने जा रही है BSNL, यह काम करते ही 2GB डाटा मिलेगा फ्री
FACEBOOK : पहले बम से उड़ाने की धमकी, फिर 68 लाख यूजर्स पर संकट, अब 1.6 अरब डॉलर जुर्माना
भारत के ये दो आम लोग, कैसे बन गए Youtube के लिए ख़ास, इस सूची में मिला सबसे ऊंचा स्थान
शाओमी का बड़ा दावा, महज एक दिन में 500 रिटेल स्टोर खोल बनाया विश्व रिकॉर्ड